Loading...
अभी-अभी:

गरीब के हितों के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देना ही हमारा संकल्प –सीएम योगी

image

Apr 19, 2019

लोकसभा-2019 चुनाव के प्रचार में निर्वाचन आयोग द्वारा 72 घंटे का प्रतिबन्ध समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज संभल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनाव रैली को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'संभल को गुंडागर्दी के लिए बदनाम कर दिया गया है, संभल को इससे निकलने के लिए ही हम यहां आए है।'

प्रत्येक गरीब को राशन कार्ड, विद्युत् कनेक्शन, शौचालय और एलपीजी कनेक्शन दिलवाने का प्रण

सीएम योगी ने कहा है कि पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का आधार समाज के आखिरी पायदान पर खड़ा हुआ गरीब है और इनके हितों के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देना ही हमारा संकल्प है। सीएम योगी ने कहा है कि हमने प्रत्येक गरीब को राशन कार्ड, विद्युत् कनेक्शन, शौचालय और एलपीजी कनेक्शन दिलवाने का प्रण लिया है। सीएम योगी ने कहा है कि, 'हमने यह कभी नहीं कहा कि किसी जाति/धर्म के आधार पर मतदान करो।

सीएम योगी ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो समाज कल्याण का काम हुआ है और जिस तरह से विश्व में भारत का नाम ऊंचाइयों पर पहुँचाया है, उसके लिए मोदी जी को समर्थन मिलना चाहिए। सीएम योगी ने सपा नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि, रामपुर में एक जीव रहता है जो बाबासाहेब का तिरस्कार करता था और बहन बेटियों की आबरू के साथ खिलवाड़ करता है। आज उसके लिए बहन मायावती जी वोट मांग रही हैं।'