Loading...
अभी-अभी:

कैंसर से ग्रस्त पूर्व राज्यसभा सांसद बैष्णब चरण परिडा का निधन

image

Nov 22, 2018

पूर्व राज्यसभा सांसद बैष्णब चरण परिडा का 77 साल की उम्र में भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है जानकारी के अनुसार बता दें कि परिडा कैंसर से ग्रस्त थे और उनका काफी समय से इलाज चल रहा था। यहां बता दें कि वह एक जाने-माने राजनीतिक, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता थे। परिडा का जन्म जयपुर में साल 1941 में हुआ था यहां बता दें कि वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया सीपीआई के साल 1960 से 1992 तक सदस्य रहे थे वहीं साल 1993 में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए थे और 1998 तक वह कांग्रेस में रहे, वहीं इसके बाद जुलाई 2010 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया था।

उनका कार्यकाल 1 जुलाई, 2016 को खत्म हुआ था। पूर्व राज्यसभा सांसद बैषनब चरण परिडा का आज भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है वह 77 साल के थे यहां बता दें कि कांग्रेस में रहने के बाद राज्य इकाई के नेतृत्व से भिन्नताओं की वजह से उन्होने पार्टी का साथ छोड़ दिया और 1999 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए साल 2008 में उन्होने समाजवादी से भी इस्तीफा दे दिया और इसी साल बीजू जनता दल में शामिल हो गए वहीं उनके अचानक हुए निधन से पूरे देश में शोक व्याप्त हो गया है।