Loading...
अभी-अभी:

सियालदाह रेलवे स्टेशन से आतंकी संगठन आईएसआईएस के 4 संदिग्ध गिरफ्तार

image

Jun 25, 2019

कोलकाता पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार सोमवार को एसटीएफ ने पुख्ता जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया, जो कि जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश इस्लामिक स्टेट के मेंबर हैं। यह गिरफ्तारी सियालदाह रेलवे स्टेशन की पार्किंग से की गई है। इनके पास से कई विवादित समाग्री बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने अगले दिन मंगलवार को हावड़ा से दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 3 बांग्लादेश के नागरिक है और जिस भारतीय को इस मामले में गिरफ्तार किया है वह इन तीनों को छिपाने का कार्य करता था। इन चारों संदिग्धों का मकसद आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए भर्ती करना और पैसा एकत्रित करना था।

इनके पास से कई डिजीटल डॉक्यूमेंट्स भी हुये बरामद

पकड़े गये ये सभी लोग आतंक के अपने एजेंडे को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते थे। पुलिस को इनके पास से कई डिजीटल डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं जिसमें वीडियो और ऑडियो फाइलों के साथ ही जिहादी बुकलेट्स भी मिली हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उनके संगठन का मुख्य मकसद भारत और बांग्लादेश में लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ और एक खिलाफत के तहत शरिया कानून लागू करना था।