Loading...
अभी-अभी:

सत्यपाल मलिक के नेतृत्व में हुई बैठक में धारा 354 E अपराध की श्रेणी में शामिल, अब सेक्सटॉरशन होगा अपराधिक मामला

image

Dec 15, 2018

पीनल कोड कानून को पारित करने वाला जम्मू कश्मीर देश का पहला प्रदेश बन गया है इस कानून के अनुसार, सिविल सर्वेंट्स या उच्च पदों पर बैठे लोगों द्वारा अपने अंडर काम कर रहीं महिलाओं का शोषण अलग से अपराध की श्रेणी में आएगा जम्मू-कश्मीर की राज्य प्रशासनिक परिषद ने शुक्रवार को राज्य के रणबीर पीनल कोड में एक संशोधन कर कानून पारित कर दिया।

धारा 354 E में विशेष अपराध की श्रेणी में शामिल

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के नेतृत्व में हुई इस बैठक में प्रीवेंशन ऑफ करप्शन बिल 2018 पास कर दिया गया इस बिल में इसे धारा 354 E में विशेष अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया है, जिसके तहत सेक्सटॉरशन और प्रताड़ना को अपराध माना जाएगा रणबीर पीनल कोड में 151, 161 शेड्यूल ऑफ क्रिमिनल प्रॉसीजर कोड और एविडेंस ऐक्ट की धारा 53A में अधिकारियों द्वारा संशोधन किए जा रहे हैं।

वर्कप्लेस पर यौन संबंधों की मांग करने वालों पर होगी कार्यवाही

इससे सेक्सटॉर्शन रणबीर पीनल कोड में दिए इसी तरह के दूसरी गतिविधियां भी आपराधिक श्रेणी में आ जाएंगी नए नियम के तहत सेक्सटॉर्शन (किसी फेवर के बदले यौन संबंध बनाने की मांग करना) को अपराध घोषित किया गया है साथ ही प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट में भी दुर्व्यवहार की परिभाषा को बदल दिया जाएगा  और नए कानून के तहत वर्कप्लेस पर यौन संबंधों की मांग करने वालों पर धारा 5 के अंतर गाठ कार्यवाही की जाएगी।