Loading...
अभी-अभी:

पुलवामा हमले के विरोध में आज भारत बंद, तिरंगा लेकर लोगों ने जताया विरोध

image

Feb 16, 2019

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज भारत में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है बाजार में लोगों ने एकत्रित होकर अपनी दुकानें बंद कर आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में न ही कोई राजनीतिक दल था और न ही कोई संगठन, लोगों ने स्वतः अपनी-अपनी दुकानें बंद कर आतकवाद का विरोध किया जिले में शहर से लेकर गांवों तक सन्नाटा छाया हुआ है लोग आक्रोशित हैं।

लोगों ने जमकर किया विरोध

आज शनिवार सुबह से ही बजरंग दल, स्कूली बच्चे, स्थानीय दुकानदार, वकीलों का संगठन के साथ ही कई मुस्लिम संगठनों ने पूरे शहर में आक्रोश रैली निकाली सुबह से ही जिले के सभी चौक-चौराहे पर तिरंगा झंडा हाथ में लिए लोग आक्रोश रैली में हिस्सा लेने पहुंचे इस दौरान लोगों ने एक स्वर में आतंकवादियों के इस कायराना हरकत पर जमकर विरोध व्यक्त किया है सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाकर्मियों तैनात

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है पूरे देश में शोक व्याप्त हो गया है शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को राजधानी दिल्‍ली लाया गया था पालम हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।