Loading...
अभी-अभी:

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की जगह लेंगे जस्टिस रंजन गोगोई, शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित

image

Oct 3, 2018

बता दें की देश की सर्वोच अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है आज देश के मुख्य न्यायाधीश पद को एक नया चेहरा मिलने वाला है दरअसल आज जस्टिस रंजन गोगोई देश के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे अभी तक इस पद पर जस्टिस दीपक मिश्रा पदस्थ थे।

जस्टिस रंजन गोगोई का यह शपथ ग्रहण समारोह आज को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया है। यहाँ पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 10:45 बजे उन्हें शपथ दिलाएंगे। इस तरह से जस्टिस  रंजन गोगोई आज देश के  46वें मुख्य न्यायाधीश बन जायेंगे। इसके साथ ही वे इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्‍तर भारत के पहले चीफ जस्टिस भी होंगे। गौरतलब है कि उनका कार्यकाल  17 नंवबर 2019 तक चलेगा।

उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर 1954 को असम के डिब्रूगढ़ में जन्मे जस्टिस गोगोई की शुरुआती शिक्षा डॉन वास्‍को स्‍कूल से और कॉलेज की पढ़ाई गुवाहटी के काटेन कॉलेज से हुई थी उन्होंने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय (डीयू) से कानून की शिक्षा ली थी उन्होंने 1978 में गुवाहाटी हाईकोर्ट से अपनी वकालत के करियर की शुरुआत की थी वे 23 अप्रैल 2012 को बतौर जज सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किये गए थे।