Loading...
अभी-अभी:

इस घातक बीमारी से मुक्ती के लिए शुरु हुआ महाभियान, बच्चों को लगाया जा रहा मिजिल्स-रुबेला का टीका

image

Nov 27, 2018

खसरा (मीजल्स) और रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों से बच्चों को दूर रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में महा अभियान चलाया जा रहा है खसरा के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें मिजिल्स-रुबेला का टीका लगाया जा रहा है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलने वाले इस अभियान की शुरुआत सोमवार 26 नवंबर से हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ के 10 दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों के साथ मिलकर भारत इस अभियान के माध्यम से 2020 तक खसरा को खत्म करने और रूबेला /जन्मजात रूबेला सिंड्रोम (सीआरएस) पर लगाम लगाने की योजना पर काम कर रहा है।

26 नवंबर से शुरु हुई पहल

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देशभर में युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है और इसके तहत लगभग 41 करोड़ बच्चे को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मीसल्स-रूबेला के लिए केंद्र सरकार के मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम का आगाज़ किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले के छह लाख से ज्यादा बच्चे का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है, जिले के 193 विभिन्न जगहों पर इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं जिसमें स्कूल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र आदि स्थलों पर टीकाकरण अधिकारी ने नेतृत्व में कार्य को अंजाम दिया जाएगा।