Loading...
अभी-अभी:

मक्का मस्जिद केस पर औवेसी का बड़ा बयान, जजों को बताया कम अनुभवी

image

Apr 19, 2018

हाल ही में मक्का मस्जिद केस में आए फैसले पर जहां भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह नाराजगी जाहिर की है वहीं अब इस केस में असद्दुसीन औवेसी ने भी अपना बड़ा बयान दिया है औवेसी ने अपने बयान में फैसला सुनाने वाले जज को कम अनुभवी तक भी कह डाला। उन्होंने कहा कि मक्का मस्जिद केस पर फैसला सुनाने वाले जज को अनुभव की कमी है जिसके चलते उन्होंने यह फैसला सुनाया। गौरतलब है कि 2007 में हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में हुए ब्लास्ट मामले में जुमे की नमाज के दौरान हुए धमाके के मामले में सोमवार को एनआईए की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाया था। 

अदालत ने इस मामले में मुख्य आरोपी असीमानंद समेत सभी पांचों आरोपी को बरी कर दिया था सीबीआई अधिकारियों ने 68 चश्मदीदों की गवाही दर्ज की थी इनमें से 54 गवाह अब गवाही से मुकर गए। सीबीआई ने इस मामले में आरोपपत्र भी दाखिल किया। हाल ही में सोमवार को आए फैसले पर भाजपा ने भी नाराजगी जाहिर की थी और भाजपा ने कांग्रेस पर भगवा आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

आपको बता दे कि साल 2007 मेंहैदराबाद में हुए मक्का मस्जिद केस में करीब 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी वहीं हीं 58 लोग घायल हुए थे इस मामले पर अंतिम फैसला हाल ही में सोमवार को 11 साल बाद आया। फैसला सुनाने के बाद एनआईए जज रविंद्र रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था जिसे फ़िलहाल नामंजूर कर दिया गया है।