Loading...
अभी-अभी:

मिजोरम चुनाव परिणाम : सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस एमएनएफ बनाएगी सरकार

image

Dec 12, 2018

चुनाव के नतीजे साफ दिखा रहे हैं कि मिजोरम की जनता ने कांग्रेस की सरकार को नकार दिया है कांग्रेस बहुमत हासिल करने में नाकाम रही और इस वजह से नॉर्थ ईस्ट में उसका आखिरी किला भी ढह गया है इसके साथ ही चुनाव परिणामों में मिजो नेशनल फ्रंट उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए दिख रही है कांग्रेस की नजर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की थी मगर जनता ने उसे नकार दिया।

10 सालों में नहीं हुए कुछ खास बदलाव

इसके साथ ही राज्य में दस साल से कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद इन चुनावों में सत्ता विरोधी लहर नहीं देखने को मिली मगर मूलभूत ढांचे का विकास और शराबबंदी का मुद्दा हावी रहा कांग्रेस के सरकार ने यहां विकास तो किया मगर अर्थव्यवस्था और पलायन के मुद्दे को सुलझाने में वह नाकाम रही इसके अलावा मिजोरम की खस्ताहाल सड़कों की हालत में भी कांग्रेस सरकार पिछले 10 सालों के कार्यकाल में कोई खास बदलाव नहीं ला सकी।

शराब से होने वाली मौते बनी कांग्रेस की हार की वजह

तीन साल पहले तक मिजोरम में शराबबंदी लागू थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने कानून में संशोधन कर उसे खत्म कर दिया था मिजोरम में शराब से होने वाली मौतों में लगातार बढ़ोतरी भी कांग्रेस के हार की वजह मानी जा रही है प्रचार के दौरान भाजपा ने इन मुद्दों का फायदा उठाने का प्रयास किया हालांकि मिजो नेशनल फ्रंट इसमें सफल रही।