Loading...
अभी-अभी:

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई लताड़

image

Aug 7, 2018

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले की सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लापरवाही के लिए जमकर लताड़ लगाई है साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर की पत्नी को भी हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं, बृजेश की पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने बालिका गृह की दुष्कर्म पीड़ित छात्राओं के नाम और जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है।

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत आज मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले की सुनवाई कर रही है अदालत ने इस मामले को लेकर मीडिया को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि मीडिया दुष्कर्म मामले में पीड़ित लड़कियों की ढके हुए चेहरे के साथ भी तस्वीरें न दिखाएं। इस मामले का मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर फ़िलहाल पुलिस हिरासत में है।

मुजफ्फरपुर मामले को लेकर एक के बाद एक नई परतें खुल रही है, मामले के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है पुलिस ने एक रिपोर्ट में बताया है कि बृजेश अपने कई सारे एनजीओ की आड़ में सेक्स रैकेट चलाता है, जिसकी जड़ें नेपाल और बांग्लादेश तक फैली हुई है।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बृजेश के काले कारनामों में उसका साथ देने वाली मधु कुमारी पहले जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थी और बाद में उसने बृजेश के साथ मिलकर इसे बड़ा रूप दिया। आपको बता दें कि मधु कुमारी फ़िलहाल फरार है।