Loading...
अभी-अभी:

ओडिशा : चक्रवात तितली की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त

image

Oct 11, 2018

ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में गुरुवार सुबह दस्तक देने के बाद बेहद प्रचंड चक्रवात तितली की वजह से पेड़ और खंभे उखड़ गए और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। राहत यह है कि राज्य के किसी हिस्से में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

चक्रवात से कम से कम 3 जिलों में भारी बारिश हुई और बिजली तथा संचार की समस्या पैदा हुई। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बीपी सेठी ने कहा कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ या राज्य के किसी हिस्से से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गंजम और गजपति जिलों में थोड़ा नुकसान हुआ। एसआरसी ने बताया कि बिजली आपूर्ति और टेलीफोन संपर्क बाधित हुआ और गजपति जिले में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ने से सड़क संपर्क बाधित हुआ। उन्होंने बताया कि सड़कों को साफ करने और प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें चल रही हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चक्रवात 'तितली’ आंध्र प्रदेश में पलासा के समीप गोपालपुर के दक्षिण-पश्चिम तट पर सुबह साढ़े चार और साढ़े पांच बजे के बीच पहुंचा। चक्रवात के साथ 140-150 किलोमीटर से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।