Loading...
अभी-अभी:

तीन तलाक़ पर पीएम मोदी ने लगाई हुंकार

image

Aug 15, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले से देश को सम्बोधित कर रहे है इस अवसर पर उन्होंने लाल किले से एक बार फिर तीन तलाक़ को ख़त्म करने के लिए आवाज़ उठाई उन्होंने कहा कि सरकार देश की पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक की कुरीति ने हमारे देश की मुस्लिम बेटियों की जिंदगी को तबाह कर दिया है जिनको तलाक नहीं मिला है वे भी इस दबाव में गुजारा कर रही हैं तीन तलाक़ के कारण मुस्लिम महिलाओं के साथ गंभीर अन्याय होता आया है हम इस कुप्रथा को ख़त्म करने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध हैं उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो इस राह में बाधा पहुंचा रहे हैं लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हम सारी बाधाओं को दूर करके मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाएंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में ख़त्म हुए संसद के मानसून सत्र में तीन तलाक़ सम्बन्धी विधेयक पेश किया गया था लेकिन मोदी सरकार के कैबिनेट और लोक सभा से पारित होने के बावजूद इस विधेयक को राज्य सभा में पेश नहीं किया जा सका था विपक्षी दल इस पर और अधिक स्पष्टीकरण के लिए विधेयक को संसदीय समिति के समक्ष भेजने की मांग कर रहे थे अब इस विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।