Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर, संवेदनशील इलाकों में की गई नाकाबंदी

image

Feb 3, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर के दौरे से पहले पुरे राज्य में सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं पीएम मोदी आज 3 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर जाने वाले हैं इस संवेदनशील दौरे के दौरान आतंकी किसी खौफनाक वारदात को अंजाम न दे सकें इसका पूरा ध्यान रखा गया है संदिग्‍ध जगहों की तलाशी के साथ ही संवेदनशील इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है ट्रेफिक पुलिस द्वारा भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आज 3 फरवरी को पीएम मोदी जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे इसके चलते वे रविवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर भी जाएंगे पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए एक पुख्ता सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है समारोह स्थल की तरफ जाने वाले सभी रास्ते सील किए जा चुके हैं श्रीनगर के तमाम एंट्री प्‍वाइंट्स के अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाइल नाके लगाए गए हैं।

डल झील के इलाके को किया सीलबंद

एसकेआईसीसी में पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं जो 2 फरवरी दोपहर के बाद से ही प्रभावी हो गई है समारोह स्‍थल के आसपास के क्षेत्र में ट्रेफि‍क पर पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा वहीं डल झील के इलाके को भी सीलबंद कर दिया गया है झील में बोट्स पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।