Loading...
अभी-अभी:

सीमांचल एक्सप्रेस हादसा को लेकर पीएम मोदी ने जताया दुःख कहा मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ

image

Feb 3, 2019

पीएम मोदी ने सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त जताया है पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सीमांचल एक्सप्रेस के बोगियों के बेपटरी होने कि वजह से कई लोगों की जान चली गई मैं सभी शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता करता हूं साथ ही ये कामना करता हूं कि हादसे में घायल यात्री जल्द से जल्द स्वस्थ हों इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि रेलवे एनडीआरएफ और स्थानीय स्तर पर हरसंभव सहायता दी जा रही है।

अस्पतालों को किया सतर्क

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने हाजीपुर के पास हुए रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है सुशील मोदी ने कहा है कि पीएमसीएच और एनएमसीएच के साथ अन्य अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है घायलों के लिए पीएमसीएच में घायलों के उपचार के लिए तत्काल 20 बेड को आरक्षित कर दिया गया है साथ ही सुशील मोदी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे वैशाली से पटना आने वाले एंबुलेंस को हर संभव सहायता करें।

आकांक्षा रैली में राहुल गांधी सभा को करेंगे सम्बोधित

सुशील मोदी ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सड़कों को बाधारहित रखें जिससे कि जख्मियों को वैशाली से लेकर पटना आने वाली एंबुलेंस रैली के जाम में न फंसे आपको बता दें कि पटना के गांधी मैदान में आज कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली होने वाली है जिसमें राहुल गांधी भी सभा को सम्बोधित करेंगे।