Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी ने मंत्रियों की मौजूदगी को लेकर दिए सख्त निर्देश

image

Jul 16, 2019

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा की तीसरी संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी ने सभी सांसदों को मंत्रियों को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी सभागार में यह बैठक हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद थे। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमाम केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने मंत्रियों की मौजूदगी को लेकर सख्त निर्देश दिए। पीएम मोदी ने कहा कि जो मंत्री रोस्टर ड्यूटी में मौजूद नहीं रहते है, उनके बारे में उसी दिन शाम तक उन्हें सूचित कर दिया जाए।

सांसदों से कहा कि सरकारी काम और योजनाओ में बढ़ चढ़ कर लें हिस्सा

पीएम मोदी ने सांसदों से कहा है कि सरकारी काम और योजनाओ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। इसके साथ उन्होंने सांसदों को निर्देश दिया कि वह सदन में मौजूद रहें और अपने अपने क्षेत्र में होने वाले सामाजिक कार्यों में शामिल हों। इससे पूर्व गत मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों को 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में 150 किमी पदयात्रा निकालने का निर्देश जारी किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि सांसद को प्रतिदिन 15 किलोमीटर की पदयात्रा करनी है।