Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री संसद में खड़े होनेे से डरते है: राहुल

image

Apr 17, 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील और नीरव मोदी मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा यदि मुझेे इस मुद्दे पर 15 मिनट बोलने दिया जाए तो प्रधानमंत्री संसद मेें खड़े नही हो पाएंगेेे।

तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए गांधी मंगलवार को दूसरे दिन मझगवां गांव में सांसद निधि से निर्मित 12 से अधिक सडक़ों और बारातघर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में खड़े होनेे से डरते है।

संसद मं यदि हमें 15 मिनट बोलने का समय मिल जाए तो प्रधानमंत्री वहां खड़े नही रह पाएंगे। गांधी से नगदी की किल्लत के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा मोदी जी के अच्छे दिन आ गए।उन्होने कहा कि नीरव मोदी देश का 30 हजार करोड रुपए उड़ा ले गए, लेकिन मोदी ने एक शब्द नही कहा। उन्होने कहा कि अच्छे दिन देश के 15 लोगों के लिए आए है। नीरव मोदी, मोहुल चोकसी जैसे लोगों के लिये अच्छे दिन आए है। देश का गरीब और किसान बदहाली का जीवन यापन कर रहा है। मोदी ने लोगों की जेब से 500 और एक हजार के नोट छीनकर नीरव मोदी को देेने का काम किया।