Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गेमिग इंडस्ट्री नेताओं से कही यह बात!

image

Mar 9, 2018

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वीडियो गेम हिंसा और वास्तविक हिसा आपस में जुड़े हुए है। वीडियो गेम पर हिंसा का स्तर कही न कहीं युवाओं की सेाच को हकीकत में प्रभावित कर रहा है। बता दें कि ट्रम्प ने गेमिग इंडस्ट्री के नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही है साथ ही कहा है कि हकीकत की दुनिया में हो रही हिंसा का कहीं न कहीं वीडियो गेम से संबंध है। पिछले महीने अमेरिका के एक स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद हथियारों को लेकर राष्ट्रीय बहस छिड़ गई है।

गोलीबारी की घटना के कुछ ही दिन बाद ट्रम्प एवं एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर एसोसिएशन कारोबार समूह के बीच कल यह बातचीत हुई। फ्लोरिडा हाई स्कूल के एक पूर्व छात्र ने अर्द्धस्वचालित राइफल से 17 लोगों की हत्या कर दी थी। फ्लोरिडा हत्याकांड के बाद ट्रम्प ने वीडियो गेम्स को गोलीबारी की घटनाओं में इजाफा करने वाला संभावित कारक बताया।

अगर हम भारत की बात करें तो एसोचैम ने दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, गोवा, कोचीन, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर, पटना, पुणे, चंडीगढ़, देहरादून और अहमदाबाद में 5 से 17 साल के बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत करने तथा बच्चों के स्वभाव में हो रहे बदलाव का आकलन करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की।

यह सर्वे एसोचैम की सोशल डिवेलपमेंट फाउंडेशन ने तैयार किया है जिसमें कहा गया है कि अधिक वीडियो गेम खेलने की लत से बच्चों और किशोर हिंसक और आक्रामक रहे है उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो गेम के प्रति बच्चों की दीवानगी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है 82 प्रतिशत से अधिक किशोर हर हफ्ते औसतन 14 से 16 घंटे कंप्यूटर, वेब पोर्टल आदि पर गेम खेलने पर खर्च करते हैं। करीब सात प्रतिशत बच्चों में एक तरह से गेम की बीमारी सी हो गयी है वे हर हफ्ते करीब 20 घंटे गेम खेलने में निकाल देते है।