Loading...
अभी-अभी:

श्रमिक ट्रेनों में 80 मजदूरों की मौत पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

image

May 31, 2020

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने श्रमिक मजदूरों की बात करते हुए सरकार पर इल्जाम लगाया है कि सरकार मजदूरों के साथ संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है। उन्होंने रेलवे द्वारा मुसाफिरों के लिए जारी की गई एडवायजरी पर कहा है कि श्रमिक ट्रेनों में 80 मजदूरों की मौत हो गई। 40 फीसद ट्रेने लेट चल रही हैं और आप कह रहे हैं कि कमजोर लोग ट्रेन से सफर न करें।

कई लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार
उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी ने एक डाटा साझा करते हुए लिखा है कि श्रमिक ट्रेनों की शुरु से ही उपेक्षा की गई है। जबकि इस अवसर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी। वह कहती हैं कि श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मौत हो चुकी है। 40 प्रतिशत ट्रेने लेट चल रही हैं कितनी ट्रेनें रास्ता भटक गई हैं, कई लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। उसके बाद भी रेल मंत्रालय कह रहा है कि कमजोर लोग सफर न करें।

सफर के दौरान 80 मजदूरों की जान गई...
बता दें प्रियंका ने यह हमला भारतीय रेलवे की उस एडवाइजरी को लेकर किया था। जिसमें उन्होंने बूढ़ो और बच्चों से ट्रेन में यात्रा न करने की अपील की थी। रेलवे ने इसके अलावा बताया था कि 9 से 27 मई के बीच में सफर के दौरान 80 मजदूरों की जान गई थी। रेलवे ने एडवायजरी के माध्यम से बीमार लोगों को घर मे रहने के लिए ही कहा है। बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार रेल यात्रा के दौरान मुसाफिरों के मरने की खबर आ रही थी।