Loading...
अभी-अभी:

राबिया प्राथमिक स्कूल ने फीस जमा नहीं कराने पर 16 बच्चियों को छह घंटे तक बेसमेंट के अँधेरे में किया कैद

image

Jul 11, 2018

स्कूलों की मनमानी और बच्चों पर किये जाने वाले जुल्मो की खबरें आम हो रही है अब देश की राजधानी दिल्ली जो अपराधों की राजधनी बन चुकी है के राबिया प्राथमिक स्कूल ने फीस जमा नहीं कराने पर प्राथमिक विद्यालय की 16 बच्चियों को छह घंटे तक बेसमेंट के अँधेरे में बंधक बना कर डाल दिया खुलासा हुआ तब जब छुट्टी के वक्त अभिभावक बच्चियों को लेने स्कूल आये अभिभावक ने एक्शन लेते हुए हौज काजी थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने आइपीसी की धारा-342 यानी बंधक बनाने व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

अभिभावकों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सोमवार सुबह सात बजे उन्होंने बच्चियों को स्कूल भेजा था छुट्टी के समय दोपहर 12.30 बजे जब वह बच्चियों को लेने गए तो स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि फीस जमा नहीं कराने पर बच्चियों को सुबह से ही स्कूल की बेसमेंट में बैठाकर दरवाजे पर ताला लगा दिया गया है।

इसके बाद परिजनों ने अंदर घुसकर बेसमेंट से दोपहर एक बजे बच्चियों को बाहर निकाला छह घंटे तक बेसमेंट में बंद रहने से गर्मी के कारण बच्चियों की हालत खराब हो गई थी पुलिस ने राबिया स्कूल के खिलाफ एफआइआर दर्ज की स्कूल की प्रिंसिपल रजनी जैन का कहना है कि ऐसी कोई घटना हमारे स्कूल में नहीं हुई आरोप सरासर गलत हैं।