Loading...
अभी-अभी:

राहुल गाँधी को राजनीतिक टिटनेस हो गया है, वो फिटनेस की परिभाषा क्या जानेगा : सुरेंद्र सिंह

image

Jun 15, 2018

विवादित बयान देने पर सदा आमादा रहने वाले बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घेरा है जम्मू और कश्मीर में रमजान के दौरान सीजफायर के फैसले को गलत ठहराते हुए उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा है सुरेंद्र सिंह ने कहा राजा का धर्म नहीं है कि अत्याचारियों के दमन को शालीनतापूर्वक स्वीकार करे।

अत्याचारी व आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता

गृहमंत्री जी ने जो सीजफायर का निर्णय लिया था वह बिल्कुल गलत था ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए जहां आतंकवादी गोली चला रहे हों वहां बोली से काम नहीं चलता गोली का जवाब गोली ही है बोली नहीं विधायक ने आगे कहा अत्याचारी व आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता है आप उसके धर्म के आधार पर सीजफायर कर दें इसका मतलब है कि आपने उन अत्याचारियों की भावना को प्रोत्साहन दिया है सीजफायर का यह परिणाम है कि उन सभी का मनोबल बढ़ गया और हमारे सेना के जवानों की गाड़ी पर पत्थर चलाने लगे ये अच्छी बात नहीं है।

योग्यता के आधार पर नहीं बनाते अध्यक्ष

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी के राज में अगर पाकिस्तान दुरुस्त नहीं होगा तो कभी नहीं होगा भगवान चाहेगा तो 2019 के पहले-पहले पाकिस्तान की शैतानियत इंसानियत में बदल दी जाएगी उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को राजनीतिक टिटनेस हो गया है वो फिटनेस की परिभाषा क्या जानेगा उसको राजनीतिक संक्रमण की बीमारी हो गई है वो एक राजनीतिक जमींदार परिवार का बालक है इसलिए उसे विरासत में कांग्रेस का अध्यक्ष पद मिला है उनकी पार्टी में योग्यता के आधार पर अध्यक्ष नहीं बनते कांग्रेस में विरासत के आधार पर अध्यक्ष बनते हैं।