Loading...
अभी-अभी:

रायबरेली: सीओ विनीत सिंह उ.प्र. में कायम कर रहे मानवता की मिसाल, पढ़िए पूरी खबर

image

Jun 13, 2018

उत्तर प्रदेश पुलिस वैसे तो अपनी लेटलतीफी फेक एनकाउंटर और अपनी कार गुजरियों के लिए जानी जाती है लेकिन इसी महकमे में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं। जी हां बता दें ऐसी ही एक अच्छी पहल इसी महकमे की सामने आई है यूपी के रायबरेली से जहां सीओ डलमऊ विनीत सिंह के अथक प्रयासों से आज थाना ऊँचाहार में मेडिकल कैम्प लगवाया गया और इस कैंप के जरिए 500 से ज्यादा लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई है। 

सबसे बड़ी बात यह है कि इस मेडिकल कैंप से शहर के लोगो को निः शुल्क फायदा मिल रहा है और इस दौरान सीओ डलमऊ विनीत सिंह के सहयोग में एसपी सुजाता सिंह डीएम खत्री और तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

बता दें 11 जून को सीओ विनीत ने मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए रोज़ा इफ़्तार भी करवाया था जिसकी सभी धर्म विशेष के लोंगो ने सराहना भी की। रायबरेली डलमऊ सीओ विनीत सिंह पोलिसिंग के साथ सामाजिक कार्य भी करते हैं और अपने वेतन से ही इन सामाजिक कार्यों के लिए रूपए देते है इनके सर्किल में कोई भी केस पेंडिंग नही रहता, यह सबसे पहले रिस्पांस करने वाले ऑफिसर यह बने हैं।