Loading...
अभी-अभी:

रेलवे प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, नेत्रहीनों को मिली बड़ी सौगात

image

Oct 7, 2018

रेलवे द्वारा यात्रियों की मदद करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं और अब हाल में महाराष्ट्र रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ा कदम उठाया है प्रशासन ने नेत्रहीनों के लिए रेलवे स्टेशन बनाया है मुबंई के बोरीवली स्टेशन को रेलवे प्रशासन द्वारा दृष्टिहीनों के लिए आधुनिक बनाया गया है, रेलवे स्टेशन पर सभी जगह ब्रेललीपि का उपयोग किया गया है।

वहीं भारतीय रेलवे द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम नेत्रहीनों के लिए काफी कारगर साबित होगा इसके अलावा ब्रेललीपि का उपयोग कर नेत्रहीन यात्री आवागमन भी आसानी से कर सकेंगे बोरीवली स्टेशन पर रेलिंग फुटओवर ब्रिज और दीवारों पर बड़े आकार में ब्रेललीपि को लिखा गया है साथ ही स्टेशन पर नेत्रहीनों के लिए हर संभव मदद करने के लिए भी कहा गया है।

जानकारी के अनुसार मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर भारी तादात में लोगों का आना जाना होता है और ऐसे में कुछ स्टेशनों पर नेत्रहीन लोगों की भीड़ के चलते ट्रेन भी छूट जाती थी जिससे वे परेशान होकर ट्रेनों को पकड़ते थे और फिर दुर्घटना का शिकार हो जाते थे वहीं अब रेलवे ने जो नई स्कीम के तहत ये काम किया ​है वह बहुत ही सराहनीय है।