Loading...
अभी-अभी:

राजस्थान चुनाव : तीन दिन बाद सुलझी सियासी गुत्थी, गहलोत होंगे सीएम और पायलट डिप्टी सीएम

image

Dec 14, 2018

कांग्रेस हाईकमान ने अशोक गहलोत के अनुभव को देखते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगा दी है अशोक पहले भी सीएम रह चुके हैं जबकि सचिन पायलट युवा नेता को मौका देने की दलील दे रहे थे सूत्रों के अनुसार उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया से कहा है कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान उन्होंने राज्य में कड़ी मेहनत की है जबकि अशोक गहलोत को गुजरात में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन और अब राजस्थान में जीत का क्रेडिट भी दिया जा रहा है।

तीन दिन बाद आया फैसला

नतीजों के तीन दिन बाद आख़िरकार कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाने का फॉर्मूला निकाल लिया है राहुल गांधी ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के लिए मना लिया है अशोक गहलोत मुख्यमंत्री होंगे जबकि सचिन पायलट उप-मुख्यमंत्री होंगे साथ ही पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर अभी कोई फैसला हो गया है इससे पहले सीएम पद के दोनों दावेदारों में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था सूत्रों के अनुसार लेकिन सचिन पायलट जिद पर अड़े हुए थे उनका कहना था कि उन्होंने राजस्थान में खूब मेहनत की है और ऐसे में उन्हें सीएम नहीं बनाया जाता है तो इससे राजस्थान की जनता के बीच गलत संदेश जाएगा।