Loading...
अभी-अभी:

टिकट कटने पर नाराजगी स्वाभाविक है –रमन सिंह

image

Mar 23, 2019

वैभव बेमेतरिहा- टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के अंदर सियासत गर्म है. विरोध और बगावती सुरों के बीच शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम और नेता प्रतिपक्ष दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रदेश के ये सभी नेता दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में नामों पर विचार विमर्श और समीकरणों को देखते हुए शाम को बाकी बची सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये जाएंगे। आपको बता दें कांग्रेस ने प्रदेश की 11 में से 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं जबकि भाजपा ने अब तक 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने घोषित किये सभी सीटों पर अपने सीटिंग सांसदों का टिकट काट दिया है, जिसे लेकर पार्टी के भीतर घमासान मचा है। सभी प्रभावित सांसद और उनके समर्थकों में पार्टी के इस फैसले को लेकर भारी नाराजगी है।

टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के अंदर सियासत गर्म

टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के अंदर सियासत गर्म है। दिल्ली रवाना होने से पहले रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शाम तक सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा। उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं राजनांदगांव से लडूंगा या नहीं फैसला पार्टी करेगी। वहीं टिकट कटने वाले सांसदों के बगावती सुर पर उन्होंने कहा कि टिकट कटने पर नाराजगी स्वाभाविक है। ऐसा सभी जगह होता है कहीं कोई बगावत नहीं है। सब मिलकर लड़ेंगे, हम सभी सीटें जीतेंगे। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने 5 सीटों की घोषणा के बाद उठे बगावती सुर पर कहा कि कहीं कोई बगावत नहीं है। सभी से बातचीत जारी है। कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों पर उन्होंने कहा कि हम भी दमदार प्रत्याशी उतारेंगे जो जीतकर सामने आएंगे।