Loading...
अभी-अभी:

बाढ़ से बचने के लिए सांप-बिच्छू-भालू सब एक और बाढ़ खत्म होने पर फिर अलग-अलग : संतोष गंगवार

image

Jun 15, 2018

विपक्ष की एकजुटता पर केंद्र के श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने तंज कसते हुए कहा है कि जब बाढ़ आती है तो उससे बचने के लिए सांप,बिच्छू,भालू सब एक हो जाते हैं बाढ़ खत्म होने पर फिर अलग-अलग हो जाते हैं गंगवार ने आगरा में कहा अब सबको लग रहा है कि नरेंद्र मोदी की आंधी है ऐसी स्थिति में सारे विपक्षी दल एक हो रहे हैं तो कोई खराब बात नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा हम अपना काम कर रहे हैं देश की जनता इस बात को समझती है हमारा मानना है कि देश की जनता का पूरा विश्वास मोदी में है केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता और अधिक बहुमत से पार्टी को जीत दिलाएगी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यों से विपक्ष डरा हुआ है जनता सब समझती है सरकार के किये गए गए कार्यो पर जनता की नब्ज टटोलने गए केंद्र मंत्री ने आगरा में उक्त बयान दिया है।

गौतरलब है कि बीजेपी और पीएम मोदी के के विजय रथ को रोकने केलिए समूचा विपक्ष गठजोड़ की राजनीती को अपना रहा है जिसे लेकर बीजेपी के नेताओ की बयानबाजियां जारी है इसी क्रम में केंद्र के श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने उक्त बातें कही है।