Loading...
अभी-अभी:

सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनका परिवार खासा नाराज़, परिवार ने दिया यह बयान

image

Dec 15, 2018

राजस्‍थान में सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा होने के बाद कई लोग इस फैसले से खुश नहीं हैं इन लोगों में सचिन पायलट के गांव और परिवार के लोग भी शामिल हैं उन्‍हें कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का यह निर्णय रास नहीं आया,  वे कांग्रेस अध्‍यक्ष के इस फैसले से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा का वैदपुरा सचिन पायलट का पैतृक गांव है, सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट दो भाई थे, राजेश पायलट के भाई नत्थी सिंह के बेटे चमन लाल उर्फ महीपाल, ओमप्रकाश और जयप्रकाश का परिवार अब भी पैतृक गांव में रहता है।

राजेश पायलट कांग्रेस के दिग्गज मंत्री रह चुके हैं जबकि उनके भाई अब भी सादगी पसंद हैं महीपाल गाजियाबाद डेवलपमेट अथॉरिटी (जीडीए) से सेवानिवृत्त हैं ओमप्रकाश अभी जीडीए में कार्यरत हैं जबकि जय प्रकाश कृषि कार्य करते है सचिन पायलट का परिवार और गांव उन्हें राजस्थान के मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहता था, अब कांग्रेस की हाई कमान द्वारा सचिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनका परिवार ख़ासा नाराज है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन के परिवार का कहना है की सचिन की ही मेहनत के दम पर कांगेस ने राजस्थान का चुनाव जीता था लेकिन राहुल गांधी ने उन्‍हें धोखा दे दिया सचिन के परिजनों का कहना है कि सचिन ने पांच साल तक राज्य में कड़ी मेहनत की थी वे परिवार से मिलने तक का समय नहीं निकल पाते थे चुनाव में उन्होंने 230 सभाएं कीं, लेकिन उन्‍हें उनका अधिकार नहीं दिया गया।