Loading...
अभी-अभी:

कुंभ प्रयाग की धरती पर दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन : योगी

image

May 20, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ 2019 प्रयाग की धरती पर दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और अछ्वुत आयोजन साबित होगा मुख्यमंत्री अखाड़ा परिषद की बैठक और कुंभ मेले के लिए शहर में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में आज यहां एक दिवसीय दौरे पर आये थे उन्होंने कहा कि कुंभ भव्य और दिव्य आयोजन होगा जिसमें देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के आतिथ्य के लिए न केवल प्रयाग के नागरिक बल्कि अखाडों के संत महात्मा और प्रशासन के लोग भी पूरे मनोयोग से तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमें पूरे भारत की छवि को दुनिया के सामने निखारने का एक सुअवसर और सौभाग्य प्राप्त होगा इस आयोजन के द्वारा हमें पूरे भारत को एक स्वच्छ तथा सुसंस्कृत देश के रूप में पूरी दुनिया को दिखाना होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार 15 दिसम्बर से 15 मार्च के बीच कुंभ के दौरान देश के छह लाख गांवों के लोगों के साथ दुनिया के 192 देशों के लोग इसमें भाग लेंगे। इस लिए इस आयोजन को सजाने की तैयारी अभी से पूरी कर ली जाये।

उन्होंने कहा कि केवल मेला क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रयाग राज में कहीं गंदगी नहीं रहे। हर चौराहा विशिष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार रहे तथा अभी संगम तट को स्वच्छ रखने की व्यवस्था की जाये।