Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली के इंडिया गेट पर धर्मग्रन्थ और भारत के संविधान को आग के हवाले करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

image

Aug 18, 2018

15 अगस्त को जहाँ एक ओर पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व दिल्ली के इंडिया गेट पर धर्मग्रन्थ और भारत के संविधान को आग के हवाले कर रहे थे इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को धार्मिक भावनाओं को आहत करने और संविधान जलाकर कानून तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार 15 अगस्त के दिन ये दो लोग दिल्ली के इंडिया गेट पर गीता, बाइबिल, क़ुरान, गुरुग्रंथ साहिब और भारत के संविधान को आग के हवाले कर रहे थे जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है कि आज़ाद हिन्द सेना नामक इस संगठन के खिलाफ इस तरह के आरोप पहले भी लग चुके हैं और पुलिस भी कार्यवाही कर चुकी है, लेकिन फिर भी बीते 2 हफ्ते में इस तरह की दूसरी घटना सामने आई है।

इसी साल की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में हिन्दू संगठन के लोगों ने ईसाईयों के चर्च और उनकी कई दुकानों पर हमला किया था वहीं तेलंगाना से भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था जिसमे असामजिक तत्वों ने ईसाई मिशनरी के सदस्यों पर हमला कर दिया था और ईसाईयों की पवित्र पुस्तक बाइबिल के पाने फाड़, उसे आग के हवाले कर दिया था।