Loading...
अभी-अभी:

इन्वेस्टर्स समिट 2018ः उत्तरप्रदेश में परिवर्तन नज़र आ रहा हैः नरेंद्र मोदी

image

Feb 21, 2018

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन हो रहा है जो कि नजर भी आ रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को बधाई भी दी।

पहले के हालात और अब के हालातों में फर्कः पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश पूरे देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है। यहां संसाधनों की कमी नहीं है, पहले के हालात और अब के हालातों में फर्क है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को देश का सबसे अच्छा प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के विकास के लिये सुरक्षा का माहौल होना चाहिये। यूपी सरकार ने इन 11 महीनों में कानून का राज स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट में 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1045 एमओयू पर दस्तखत हुए हैं उन्होंने कहा कि इस साल उत्तर प्रदेश का बजट भी 4.28 लाख करोड़ रुपये है।

पोटेंशियल, पॉलिसी, प्लानिंग , परफॉर्मेंस से ही प्रोग्रेस आती है...

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 5P का मंत्र देते हुए कहा कि पोटेंशियल, पॉलिसी, प्लानिंग , परफॉर्मेंस से ही प्रोग्रेस आती है। मुझे विश्वास है कि यूपी में इसके लिए योगी जी, और उनकी टीम और प्रदेश की जनता तैयार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवसर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा करना चाहता हूं। इस साल बजट में प्रस्ताव था कि देश में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का विस्तार होगा। इनमें से एक कॉरीडोर उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित है। बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए, ये तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा। जिससे 2.5 लाख लोगों रोजगार मिलेगा।

मुकेश अंबानी ने किया 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान...

वहीं मुकेश अंबानी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है।और हम सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करेंगे। मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी योजनाओं का एलान भी किया। उन्होंने कहा, रिलायंस अगले तीन साल में उत्तर प्रदेश में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा। उत्तर प्रदेश का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने। इसलिए हमने जियो फोन लॉन्च किया जो 1500 रुपये का है।

उत्तर प्रदेश की तुलना दुनिया के दूसरे देशों से होः आनंद महिंद्रा

वहीं आनंद महिंद्रा ने कहा, कि उत्तर प्रदेश की तुलना प्रदेश से नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों से होनी चाहिए। मुख्यमंत्री का विजन उत्तर प्रदेश के विकास के लिए है। इस समिट का आयोजन ही आपकी प्रतिबद्धता दिखाता है।

यूपी में कुल लगभग 90 हजार करोड़ रुपये निवेश का एलान... 

इसी के साथ जी एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने भी यूपी में बड़े निवेश का एलान करते हुए कहा कि जी एक्सेल ग्रुप यूपी में 18,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यूपी में अब तक कुल लगभग 90 हजार करोड़ रुपये निवेश का एलान किया जा चुका है।