Loading...
अभी-अभी:

आज है विश्व विकलांग दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व जागरूकता रैली

image

Dec 3, 2019

रायपुरः हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है। साथ ही उनके साथ भेदभाव की भावना को जड़ से खत्म करना है। इस दिन दिव्यांगों के प्रति लोगों के रवैये में बदलाव लाने के साथ ही दिव्यांगों को उनके अधिकारों के प्रथि जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर राजधानी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। रैली में शामिल मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया इस प्रकार की गतिविधियां वे लगातार करते आ रहे हैं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। मात्र गाड़ी के प्रेशर हॉर्न से ही लोगों को श्रवण बाधा हो सकती है। ध्वनि प्रदूषण से ज्यादा दिव्यांगता बढ़ रही है। इस पर नियंत्रण की जरूरत है। प्रशासन की ओर से तो कदम उठाए ही जाएं लेकिन वाहन चालक खुद जागरूक हों जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

विश्व विकलांगता दिवस पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

विश्व विकलांगता दिवस पर पीयाली फाउंडेशन की प्रेसीडेंट और जागरूक पैरेंट्स एसोसिएशन की डायरेक्टर मीता मुखर्जी व पीयाली पैरेंट्स एसोसिएशन के राज किशोर चौधरी व वाईस प्रेसिडेंट जगन्नाथ कोम्पेनर ने बताया कि राजधानी रायपुर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण 3 से 7 दिसंबर  तक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में उनके प्रति जागरूकता संवेदनात्मक आचरण का विकास करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 3 दिसंबर को खेल प्रतियोगिता, डाउन बास्केटबॉल में डालना, बलून भावना, बाल इकट्ठा करना। 4 दिसंबर को मेडिकल चेकअप शिविर, 5 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम फैंसी ड्रेस, कंपटीशन डांस गायन, 6 दिसंबर को शैक्षणिक भ्रमण गांधी उद्यान और 7 दिसंबर को अभिभावकों के लिए कार्यशाला गाइडेंस एंड काउंसलिंग बिहेवियर मैनेजमेंट का आयोजन किया जा रहा है।