Loading...
अभी-अभी:

यासीन मलिक को 11 सितंबर को टाडा कोर्ट में पेश होने का निर्देश

image

Aug 23, 2019

टाडा कोर्ट में जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सैयद की बेटी रुबिया सैयद के अपहरण तथा वायुसेना के पांच अधिकारियों की हत्या के मामले की सुनवाई चल रही है। टाडा कोर्ट ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को पेश करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल के प्रभारी को यासीन मलिक को 11 सितंबर को टाडा कोर्ट में पेश करना होगा। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान मलिक को पेश करने के आदेश दिए थे, लेकिन सीबीआई ने समय की कमी बताते हुए गुरुवार को उसे पेश करने में असमर्थता ​दिखाई है। रुबिया सैयद अपहरण मामले में सीबीआइ के चालान के मुताबिक, श्रीनगर के सदर पुलिस स्टेशन में आठ दिसंबर 1989 को रिपोर्ट दर्ज हुई।

आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग में 1 महिला सहित करीब 49 एयरफोर्स अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे

रुबिया सैयद मिनी बस में ललदद अस्पताल श्रीनगर से नौगाम स्थित अपने घर जा रही थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उसका अपहरण कर किया। सीबीआइ ने जांच पूरी करने के बाद 18 सितंबर 1990 को जम्मू की टाडा कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ चालान पेश किया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीबीआइ के दूसरे चालान के मुताबिक, 25 जनवरी 1990 की सुबह करीब साढ़े सात बजे रावलपोरा में किराये पर रह रहे एयरफोर्स अधिकारी सनत नगर क्रॉसिंग पर खड़े थे। इस दौरान आतंकवादियों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। इसमें एक महिला सहित करीब 49 एयरफोर्स अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दो अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। सीबीआई ने जांच पूरी करने के बाद यासीन मलिक व अन्य के खिलाफ टाडा कोर्ट जम्मू में चालान पेश किया था।