Loading...
अभी-अभी:

यूपीः गठबंधन पर बोले योगी, बाढ़ में सांप और छछुंदर साथ आ ही जाते हैं

image

Mar 5, 2018

पूर्वोत्तर में बीजेपी की शानदार जीत के बाद विरोधी पार्टियां भी हरकत में आ गईं हैं। कहीं अलग-अलग बातें हो रही हैं, तो कहीं विरोधी साथ आ रहे हैं। यूपी में दो सीटों पर लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन भी इन दिनों चर्चाओं में बना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोला हमला...

अखिलेश यादव और मायावती के इस गठबंधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला है। योगी ने अखिलेश यादव और मायावती के इस गठबंधन की तुलना सांप औऱ छछुंदर से की है। दरअसल डोहरिया रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिस तरह बाढ़ आने पर सांप और छछुंदर साथ आ जाते हैं, वैसे ही ये लोग भी हैं जो कि चुनाव में साथ आये हैं। लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

सपा और बसपा की है डीलः योगी

उन्होंन कहा  ये सपा और बसपा की एक डील है, जो प्रदेश के विकास को रोकने के लिए हुई है। आज इनकी गुंडागर्दी यहां नहीं चल रही है इसीलिए ये साथ आ रहे है। साथ ही उन्होंने कहा इस उपचुनाव से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ये है केर-बेर का संग...

बता दें कि कल सीएम योगी ने गठबंधन पर पूछे सवाल को लेकर कहा था कि ये केर-बेर का संग है, अर्थात जिस तरह केले के पेड़ और बेर के पेड़ साथ नहीं रह सकते वैसे ही ये गठबंधन भी है।क्योंकि केले के पत्ते बेहद नाजुक होते हैं और उन्हें बेर के कांटों से नुकसान ही होना है।