Loading...
अभी-अभी:

आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल

image

Feb 19, 2020

​दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सीएम केजरीवाल को प्रंचड बहुमत मिला है। जिसके बाद केजरीवाल टीम ने जनता के लिए काम करना प्रांरभ कर दिया है। बता दे कि सीएम अरविंद केजरीवाल आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। दिल्ली चुनाव के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक में होगी। बताया जा रहा है कि यह शिष्टाचार भेंट होगी, हालांकि कुछ ही दिन पहले जिस तरह के कटुता भरे शब्दबाण चले हैं उसके बाद मुलाकात की यह तस्वीर बेहद दिलचस्प होगी।

बता दे कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं है और कानून व्यवस्था सहित कई अहम जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन है। केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्र और राज्य सरकार के बीच लगातार टकराव होता रहा। हालांकि इस बार केजरीवाल ने सहयोग के रास्ते पर चलने की इच्छा जताई है।

हर हाल में चुनाव जीतने के लिए संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने बेहद आक्रामक तरीके से प्रचार किया था। उन्होंने शाहीन बाग सहित कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश की। चुनाव में जीत के बाद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाषण में कहा था कि वह दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने पीएम मोदी से आशीर्वाद की भी अपेक्षा की थी।