Loading...
अभी-अभी:

डॉ. मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पर निशाना कहा, ये बातें हमारे समाज को पहुंचा सकती है नुकसान..

image

Aug 20, 2019

मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार का नाम लिए बगैर ही परोक्ष रूप से निशाना साधा। राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बढ़ रही असहिष्‍णुता, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और कुछ खास समूहों की हिंसक वारदातें और भीड़ हिंसा की प्रवृत्तियां हमारे समाज को नुकसान पहुंचा सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. राजीव गांधी के रास्ते पर चलना होगा। वह शांति,मो एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूती देने के पक्षधर थे। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से...

सबसे कम उम्र में देश के प्रधानमंत्री बने थे राजीव गांधी
बता दें कि आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई जा रही है। 20 अगस्त 1944 को जन्में राजीव गांधी सबसे कम उम्र में देश के प्रधानमंत्री बने थे। वह अक्टूबर 1984 से 1989 दिसंबर तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। दिल्ली स्थित उनकी समाधि वीर भूमि पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

आज का दिन कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है...
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को तत्कालीक प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारे पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। कांग्रेस इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है। बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस से डॉ. मनमोहन सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। भाजपा ने डॉ. सिंह के खिलाफ कोई उम्‍मीदवार नहीं उतारा था। कल सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद नाम वापसी का समय निकलने के साथ ही मनमोहन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।