Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली सरकार ने कोरोना की जांच के लिए बढ़ाई निजी अस्पतालों और लैब की संख्या

image

Mar 30, 2020

नई दिल्ली: आज के समय में हर एक व्यक्ति किसी न किसी बात को लेकर परेशान है, ऐसे में बीमारियों कहर उसके दिल और दिमाग को गंभीर रूप से हिला रहा है। वहीं लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जहां हर दिन हजारों लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो रही है। वहीं लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना की जांच के लिए निजी अस्पतालों और लैब की संख्या बढ़ा दी है। पहले आठ निजी लैब में कोरोना की जांच हो रही थी। इनमें पांच लैब को और शामिल किया गया है। निजी लैब में भी उन्हीं लोगों की जांच हो सकेगी, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं या जो संदिग्धों या संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं।

ज्यादा से ज्यादा जांच कर शीघ्र ही रोका जा सकता है कोरोना संक्रमण

वहीं डॉक्टरों के अनुसार, जितने ज्यादा लोगों की जांच होगी, उतनी ही जल्द कोरोना के संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा। इसीलिए कोरोना जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। अब लोग लाल पैथ सेक्टर 18 रोहिणी, डॉ. डेंग लैब अपोलो अस्पताल, सर गंगाराम अस्पताल, मैक्स साकेत, वंस क्वेस्ट लैब फैक्ट्री रोड, प्रोग्नोसिस लैब सेक्टर 19 द्वारका, सिटी एक्सरे एवं स्कैन क्लीनिक, तिलकनगर में जांच करा सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पहले से ही एम्स, एनसीडीसी केंद्र, राममनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल, आईएलबीएस, आर्मी अस्पताल रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच की जा रही है।