Loading...
अभी-अभी:

सोने का आयात करने वाली एजेंसियों को IGST में मिल सकती है छूट

image

Oct 16, 2017

सरकार ने सोने का आयात करने वाली एजेंसियों को आईजीएसटी से छूट देने का निर्णय किया है। इस बारे में सरकार की ओर से पिछले हफ्ते ही अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत 36 बैंकोंं और एमएमटीसी, एमएसटीसी सहित 5 एजेंसियां बिना 3 फीसदी आईजीएसटी चुकाए सोने के आयात कर सकेंगी। इस कदम से बैंकों को सोने के आयात पर अतिरिक्त लागत बचाने में मदद मिलेगी क्योंकि इस कर के भुगतान के तौर पर आयात करने वाली एजेंसियों की कार्यशील पूंजी तब तक फंसी रहती थी जब तक कि ग्राहकों की ओर से माल का भुगतान नहीं हो जाता था।

विश्लेषकों का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद से सोने के आयात की खेप लगभग ठहर सी गई थी उसमें अब तेजी आ सकती है। हालांकि अपरिष्कृत सोने का आयात करने वाली स्वर्ण रिफाइनरियों को 3 फीसदी आईजीएसटी का भुगतान करना होगा। इंडियन बुलियन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा, 'सोने के आयात पर आईजीएसटी हटाया गया है लेकिन रिफाइनरियों के लिए अपरिष्कृत सोने के आयात में इससे छूट नहीं दी गई है, जिससे घरेलू गोल्ड रिफाइनरी पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।' - बिजनेस स्टैंडर्ड