Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी वाराणसी से भरेंगे हुंकार, दूसरी सीट पर संशय की स्थिति

image

Mar 22, 2019

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने होली के अवसर पर 184 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर टिकटों को लेकर चल रहे तमाम कयास समाप्त कर दिए तो अब कुछ नई चर्चाएं तेज हो गई हैं। इनमें से ही एक चर्चा यह भी है कि पीएम मोदी की वाराणसी के अलावा दूसरी सीट कौन सी हो सकती है। पहली सूची में गांधीनगर लोकसभा सीट से आडवाणी की जगह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार बनाया गया है। वाराणसी से पीएम मोदी ही प्रत्याशी रहेंगे, हालांकि उनकी किसी और सीट से लड़ने की बात पर पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है, किन्तु इस बात की चर्चाएं तेज हैं कि वे ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गांधीनगर से प्रत्याशी बनने के चलते भी इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं। पहले पीएम मोदी के गुजरात के सौराष्ट्र की राजकोट से लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, जहां भाजपा अपेक्षाकृत कमजोर महसूस कर रही है। किन्तु अब अमित शाह के गुजरात से लड़ने पर इस बात की संभावनाएं काफी कम है कि दोनों वरिष्ठ नेता एक ही राज्य से उतरें। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि ओडिशा और बंगाल में ध्यान केंद्रित कर रही है पार्टी पीएम मोदी को पुरी सीट से चुनावी रण में उतार सकती है। 

वाराणसी का जैसा पौराणिक और धार्मिक महत्व यूपी-बिहार में है, उसी तरह पुरी का भी महत्व ओडिशा और बंगाल में अच्छा ख़ासा है। ऐसे में वे पुरी लोकसभा सीट का रुख कर पूर्वी भारत को साधने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेजतर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा के भी उम्मीदवार बनने की चर्चाएं चलती रही हैं।