Loading...
अभी-अभी:

प्रियंका गांधी उत्तरप्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर, प्रतिनिधियों के साथ करेंगी बैठक

image

Mar 17, 2019

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार सुबह उत्तरप्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। वे आज यहां लखनऊ में कांग्रेस के टिकट पर पिछले कुछ चुनाव लड़े उम्मीदवारों और जन प्रतिनिधियों की बैठक लेंगी। वे सोमवार को प्रयागराज के छतनाग से वाराणसी के लिए स्टीमर से रवाना होंगी। 140 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान वे कई गांवों में रुकेंगी और लोगों से मुलाकात करेंगी।

बता दें कि लखनऊ पहुंचने से पहले प्रियंका ने एक पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, प्रदेश की राजनीति में एक ठहराव के कारण आज युवा, महिलाएं, किसान, मजदूर परेशानी में हैं। वे अपनी बात अपनी पीड़ा साझा करना चाहते हैं। लेकिन राजनीतिक गुणा- गणित के शोर में युवाओं, महिलाओं, किसानों व मजदूरों की आवाज प्रदेश की नीतियों से पूरी तरह गायब है।

उन्होंने कहा, मैं इस धरती से आत्मिक रुप से जुड़ी रही हूं। मैं मानती हूं कि प्रदेश में किसी भी राजनीतिक परिवर्तन की शुरूआत आपकी बात सुने बगैर आपकी पीड़ा साझा किए बगैर नहीं हो सकती है। इसलिए सीधा आपसे एक सच्चा संवाद करने मैं आपके द्वार पहुंच रही हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हैं कि आपकी बातों को सुनकर सच्चाई व संकल्प की बुनियाद पर हम राजनीति में परिवर्तन लाएंगे।