Loading...
अभी-अभी:

पीएम भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर लिप्त हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए : गांधी

image

Oct 11, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने सीधा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचारी हैं और वह रक्षा सौदे में हुए भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर लिप्त हैं इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा राफेल खरीद में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। संसद की संयुक्त समिति से इसकी जांच कराई जानी चाहिए। जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री ने सीधे-सीधे भ्रष्टाचार किया है और उनकी भी जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल खरीद में जिस तरह से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल से ठेका छीनकर कर उद्योगपति अनिल अम्बानी की कंपनी को यह काम दिया गया है उससे साफ है कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी ने अनिल अम्बानी के चौकीदार हैं।