Loading...
अभी-अभी:

शिवसेना का ओवैसी पर तंज कहा, आपको किसने ठेका दिया है इस देश के मुसलामानों का?

image

Feb 21, 2020

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लमिन (AIMIM) के प्रवक्ता और पूर्व MLA वारिस पठान के '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी' वाले बयान की चारों तरफ कड़ी आलोचना हो रही है। भाजपा इस बयान को लेकर ओवैसी पर निरंतर हमले कर रही है। इस बीच पठान के बयान को लेकर अब शिवसेना ने भी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि हम भी जवाब देना जानते हैं।

संजय राउत का बयान
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि, 'आप इस देश के मुस्लिमों को बार-बार भ्रमित कर रहे हो। जहर घोल रहे हो। आपको किसने ठेका दिया है इस देश के मुसलामानों का? महाराष्ट्र में आपको कौन पूछता है? फिर यदि इस प्रकार की भाषा का उपयोग किया तो फिर देखो हम भी जवाब देने के लिए योग्य हैं। महाराष्ट्र का मुसलमान पूरी तरह से महाविकास अघाडी के साथ खड़ा है। आपको यदि ये अच्छा नहीं लगता है तो फिर जिस भाषा में आप चाहते हैं, हम उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हैं।'

हिंदुस्तान में आपकी पार्टी का अस्तित्व क्या है?
राउत ने आगे कहा कि, 'इस तरह की भाषा तो ओवैसी के भाई ने भी हैदराबाद में इस्तेमाल की थी और उसे भी हमने जवाब दिया था। हिंदुस्तान में आपकी पार्टी का अस्तित्व क्या है? आप मुस्लिम समुदाय के नेता नहीं हो सकते हैं। एक दल के नेता हो सकते हैं और वो भी आपको नहीं मानता। इस देश का मुस्लिम समझ चुका है और वह संयम से बात कर रहा है, विशेषकर कि महाराष्ट्र का मुसलमान।'