Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी को पूर्ण बहुमत, पीएम ने कहा सकारात्मक राजनीति की जीत

image

Mar 3, 2018

त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी और इसके सहयोगियों ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के बाद बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के लोग एनडीए के सकारात्मक और विकास उन्मुख एजेंडे में अपने विश्वास का पुनरुत्थान कर रहे हैं। जनता नकारात्मक राजनीति को खारिज कर रही है। पीएम ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत वैचारिक जीत की तरह है।  

भय पर शांति और अहिंसा की जीत...

प्रधानमंत्री ने कहा, ये जीत प्रचंड बल और धमकी पर लोकतंत्र की जीत है। आज भय पर शांति और अहिंसा की जीत हुई है। हम त्रिपुरा को वह सुशासन देंगे जिसका वह हकदार है।  साथ ही बीजेपी और इसकी सहयोगी पार्टियों का समर्थन करने पर मोदी ने त्रिपुरा-नागालैंड के लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा,  मैं नागालैंड में अपनी बहनों और भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि हम नागालैंड की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेंगे। मैं बीजेपी की स्थानीय इकाई के अथक कार्य की सराहना करता हूं।

प्रधानमंत्री की नीतियों की हुई जीतः अमित शाह

बता दें कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी में खुशी लहर है। इस एतिहासिक जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तीनों राज्यों में जीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है।

उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह खुशी का दिन है। उत्तर पूर्व में यह जीत कई कारणों से बेहद मायने रखती है। तीनों राज्यों ने पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को वोट दिया है।