Loading...
अभी-अभी:

चपरासी भर्ती परीक्षा में एक ही गांव के 14 युवाओं ने किया टॉप

image

Nov 24, 2016

दुर्ग। परीक्षाओं में टॉप करना हमेशा से युवाओं का सपना रहा है. इसमें कोई बुराई भी नहीं हैं, लेकिन एक साथ जब जरूरत से ज्यादा लोग टॉप कर जाएं तो इस पर संदेह होना लाजमी है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में प्रकाश में आया है, जहां एक साथ 14 लोगों ने भर्ती परीक्षा में टॉप कर सभी को हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, राजनादगांव में चपरासी (भृत) के 43 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इन 43 पदों के लिए अब तक करीब 13 हजार से ज्यादा आवेदन किए. नियमानुसार इनके लिए भर्ती परीक्षा भी आयोजित की गई. लेकिन जब इस परीक्षा के नतीजे आए तो परिणाम देखकर सभी का सिर चकरा गया।

दरअसल, टॉप 25 में 14 आवेदक बलरामपुर जिले के अंतर्गत आने वाले रामानुजगंज ब्लॉक के एक ही गांव विजयपुर के रहने वाले हैं. इन सभी लोगों को 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं. सबसे खास बात यह है कि इन सभी की मार्कशीट भी झारखंड की है। गौरतलब है कि बलरामपुर जिला झारखडं से लगा हुआ इलाका है. इतनी बड़ी संख्या में एक ही गांव के युवाओं के टॉप करने से पूरी चयन प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है. इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है. झारखंड से 8वीं कक्षा की परीक्षा देकर अच्छे अंक पाने वाले बलरामपुर के अभ्यर्थियों ने चपरासी की मेरिट लिस्ट पर कब्जा कर लिया है। इस मेरिट लिस्ट में पहले अभ्यर्थी मो. अमरूद्दीन को 99.85 प्रतिशत अंक मिले हैं और 23वें अभ्यर्थी रिफाकत अली को 98 प्रतिशत मिले हैं. अन्य 21 अभ्यर्थियों ने भी इसी के आस-पास अर्जित अंक किए हैं. ये सभी टॉपर एक ही गांव के है। राजनादगांव के एडिशनल कलेक्टर और चयन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान मेंं आते ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं।