Loading...
अभी-अभी:

मोदी सरकार 3.0: एनडीए के इन दलों के नेताओं को नहीं मिला मंत्री पद, दो चौंकाने वाले नाम

image

Jun 10, 2024

नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेते ही उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इसमें 31 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।

एनडीए के 9 दलों के 11 सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है -

इस तरह एनडीए के 9 दलों के 11 सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सहयोगियों को खुश करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी कुछ पार्टियां कैबिनेट में जगह बनाने से चूक गईं. इनमें जन सेना और एनसीपी दो चौंकाने वाले नाम हैं. एनडीए के 14 सहयोगियों के पास 53 सीटें हैं, लेकिन 9 पार्टियों के सिर्फ 11 नेता ही मंत्री बन पाए हैं, जबकि 5 पार्टियों के नेता मोदी 3.0 में जगह नहीं बना पाए हैं. आइए जानें कौन सी पार्टियां रहीं पीछे.एनडीए के पास फिलहाल 293 सीटें हैं. बीजेपी के पास 240, टीडीपी के पास 16, जेडीयू के पास 12, शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के पास 7, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पास 5, आरएलडी के पास 2, जेडीएस के पास 2 और जनसेना के पास 2 सांसद हैं.इसके अलावा अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर), अजुत पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), प्रेम सिंह तमांग गोले की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), असम गण परिषद और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स संघ (आजसू) के यूपीपीएल से एक-एक सांसद हैं.

मोदी की टीम में किसे नहीं मिली जगह?

अगर उन सहयोगियों की बात करें जिन्हें मोदी की टीम में जगह नहीं मिली तो जन सेना और एनसीपी दो चौंकाने वाले नाम हैं. फिर भी 2 सांसदों वाली जन सेना पार्टी, 1 सीट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), 1 सीट वाली सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), 1 सीट वाली असम गण परिषद और 1 सीट वाली ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) और 1 सीट वाली यूपीपीएल को बाहर रखा गया है। पीएम मोदी की कैबिनेट है

किस पार्टी से कितने सांसद बने मंत्री?

मोदी ने जनता दल यूनाइटेड से दो, तेलुगु देशम पार्टी से दो, जनता दल सेक्युलर से एक, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक, लोक जनशक्ति पार्टी से एक, राष्ट्रीय लोक दल से एक, अपना दल (सोनेलाल) से एक, रिपब्लिकन से एक सांसद को नामांकित किया। भारत की पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट की शिव सेना से एक को कैबिनेट में जगह मिली है.

Report By:
Author
Ankit tiwari