Loading...
अभी-अभी:

जानिए सर्दियों में बालों को बेजान होने से कैसे बचाए

image

Dec 29, 2017

सर्दियों के मौसम में स्किन और बालो की देखभाल की बहुत ज़रूरत होती है, इस मौसम में तेज हवाओ के कारण बालो की ड्राईनेस बढ़ जाती है जिससे बाल कमज़ोर होकर टूटने लगते है, पर अगर आप रात को सोते समय अपने बालों का खास ध्यान रखेंगे तो इससे आपके बालो के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी, कैसे रखें बालों का ख्याल सर्दियों के मौसम में रात को जब भी सोये तो उससे पहले अपने बालों में कंघी ज़रूर करे, ऐसा करने से सोते समय आपके बाल उलझेगे नहीं। बालो को सुझाने में बहुत से बाल टूट जाते है, इसलिए अगर आप रात को सोने के समय कंघी करने से बालों का झड़ना कम होगा। रात को सोने से पहले हमेशा अपने बालो में चोटी बना ले, चोटी हमेशा ढीली ही बनाये ताकि आपके बालो की जड़ो पर ज़्यादा ज़ोर ना पड़े, कभी भी रात को गीले बालों के साथ न सोये, गीले बालो की जड़े कमज़ोर हो जाती है जिससे बाल जल्दी टूटते है।