Loading...
अभी-अभी:

73 के हुए 'बिहारी बाबू' अपने करियर में 200 से भी ज्यादा दी हिन्दी फिल्में

image

Dec 9, 2018

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघन सिन्हा आज अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे है आपको बता दें शत्रुघन मशहूर नेता और अभिनेता दोनों ही है शत्रुघन का जन्म 9 दिसंबर 1945 में बिहार में हुआ था उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में करीब 200 से भी ज्यादा हिन्दी फिल्मों में काम किया है हर फिल्म में शत्रुघन ने शानदार किरदार निभाए हैं देशभर में लोग इस एक्टर को 'बिहारी बाबू' और 'शॉट-गन' के नाम से भी जानते हैं।

आपको बता दें शत्रुघन ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक मोहन सहगल की फिल्म 'साजन' से साल 1968 में की थी शत्रुघन ने 'दोस्त', 'कालीचरण', 'दोस्ताना', 'शान', 'काला पत्थर', 'ब्लैक मेल', 'मिलाप', 'भाई हो तो ऐसा', 'दोस्त और दुश्मन' सहित कई फिल्मों में काम किया है और आज भी उन्हें इन सभी फिल्मों के लिए काफी पसन्द किया जाता है।

वही उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो शत्रुघन की पत्नी का नाम पूनम सिन्हा है शत्रुघन व पूनम के 3 बच्चे हैं बेटी सोनाक्षी सिन्हा और बेटे लव और कुश सिन्हा आपको बता दें शत्रुघ्न की डॉयलाग डिलीवरी एकदम मुंहफट शैली की रही है. यही वजह रही कि उन्हें ‘बड़बोला एक्टर’ घोषित कर दिया गया उनके मुँह से निकलने वाले शब्द बंदूक की गोली समान होते थे, इसलिए उन्हें ‘शॉटगन’ का टाइटल भी दे दिया गया।