Loading...
अभी-अभी:

मशहूर क्लासिकल संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का आज निधन

image

Oct 13, 2018

इंडस्ट्री की मशहूर क्लासिकल संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का आज निधन हो गया है 91 साल की उम्र में अन्नपूर्णा देवी का मुंबई के अस्पताल में निधन हुआ सूत्रों की माने तो आज सुबह 3.51 बजे अन्नपूर्णा देवी ने अंतिम सांस ली अन्नपूर्णा देवी कई बिमारियों से जुंझ रहीं थीं अन्नपूर्णा देवी का जन्म मध्यप्रदेश के मैहर में 1927 में हुआ था वे पद्मभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित की जा चुकी हैं।

अन्नपूर्णा देवी ने अपने संगीत की शिक्षा पिता उस्ताद 'बाबा' अल्लाउद्दीन खान से ली थी सेनिया-मैहर घराना स्थापित करने में अल्लाउद्दीन का बड़ा हाथ माना जाता है अन्नपूर्णा देवी के प्रमुख शिष्यों में आशीष खान (सरोद), अमित भट्टाचार्य (सरोद), बहादुर खान (सरोद), बसंत काबरा (सरोद) और हरिप्रसाद चौरसिया (बांसुरी) हैं।

आपको बता दें अन्नपूर्णा देवी सितारवादक पंडित रविशंकर से शादी की थी उनका एक बेटा शुभेंद्र शंकर भी हैं बाद में उनकी शादी टूट गई थी रवि शंकर ने साल 1992 में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था इसके बाद अन्नपूर्णा देवी ने रूशीकुमार पांड्या से दूसरी शादी की रूशीकुमार पांड्या ने भी साल 2013 में दुनिया छोड़ दी थी।