Loading...
अभी-अभी:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर कैलाश खेर देंगे स्पेशल परफॉरमेंस

image

Feb 22, 2020

नई दिल्लीः भारत के लिए 24 फरवरी एक महत्वपूर्ण दिन होने वाला है क्योंकि पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रम्प अहमदाबाद में लैंड करेंगे जहां उनके स्वागत की तैयारी हो गई हैं। ट्रम्प के स्वागत के लिए सिंगर कैलाश खेर गाना गाएंगे। ऐसे में कैलाश ने उनके लिए स्पेशल परफॉरमेंस भी तैयार कर ली है। सिंगर कैलाश खेर, ट्रम्प के स्वागत में नमस्ते नाम का गाना गाने वाले हैं।

मोटेरा स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं कैलाश

अपनी परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए कैलाश ने बताया, 'जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा' गाने से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी।' आगे कैलाश ने ट्रम्प को नचाने की बात कही हैं। उन्होंने कहा हैं की, 'मेरा बस चले तो मैं इसी गाने (अगड़ बम-बम लहरी) पर उनको (ट्रम्प) भी नचाऊं।' आपको बता दें कि कैलाश खेर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। ये भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है, जिसमें 1।25 लाख लोग शामिल होने वाले हैं। ये 22 किलोमीटर लम्बा रोड शो होने वाला है। वहीं डोनाल्ड ट्रम्प की बात करें तो वे 2 दिन के भारत दौरे के लिए आ रहे हैं। इस मौके पर ट्रम्प आगरा के ताज महल भी घूमने वाले हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रेड व अन्य विषयों पर बातचीत करेंगे।