Loading...
अभी-अभी:

'पड़ोसन' भारतीय फिल्मों की टॉप 100 की लिस्ट में

image

Apr 6, 2019

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा में शुमार सायरा बानो के फैंस के लिए एक काफी बड़ी खुशखबरी है। उनकी साल 1968 में आई सुपरहिट फिल्म 'पड़ोसन' को इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) की भारतीय फिल्मों की लिस्ट में टॉप 100 में स्थान मिला है। इस पर सायरा बानो ने खुशी जताते हुए 'पड़ोसन' के दिनों को याद किया है और उन्होंने बताया कि मुझे ये फिल्म उस समय मिली जब मैं अपने शुरुआती करियर में खुशमिजाज, लापरवाह और जवां हुआ करती थी। सायरा ने आगे कहा कि उस समय मैंने कई टैलेंटेड कलाकारों के साथ काम किया और वे इसे लेकर वे काफी खुश नजर आई।

1968 में यह फिल्म सबसे शानदार फिल्म साबित हुई थी

सायरा ने 'पड़ोसन' की कहानी का जिक्र करते हुए कहा ये बंगाली फिल्म पर्शर बरी का रीमेक थी और फिल्म की कहानी बेहद शानदार थी। जहां एक गांव का लड़का ऐसी लड़की से प्यार कर बैठता है जो काफी मॉर्डन और पूरी तरह से शहरी होती है। आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म में अलावा सुनील दत्त,  महमूद और सिंगर किशोर कुमार जैसे कई शानदार कलाकार भी मुख्य भूमिका में थे। इसका निर्देशन ज्योती स्वरूप ने किया था। 1968 में यह फिल्म सबसे शानदार फिल्म साबित हुई थी। फिल्म की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि आज भी लोग इसे देख कर हँस-हँस कर लोटपोट हो जाते हैं।