Loading...
अभी-अभी:

राजपाल यादवः हंसी के शहंशाह, छोटे कद मगर खूबसूरत अदाकारी से जीत लेते हैं जो दिल को

image

Mar 16, 2019

हिन्दी सिनेमा के पर्दे पर राजपाल यादव ऐसे एक्टर हैं जिन्हें देखते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले राजपाल यादव का आज जन्मदिन है। आज ही के दिन यानी 16 मार्च, 1971 को यूपी के शाहजहांपुर में इनका जन्म हुआ था। राजपाल अपने खास कॉमिक अंदाज की वजह से घर-घर में पॉपुलर हैं। इनकी फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म 'मस्त' से की थी। हालांकि इन्हें फिल्मों में बड़े रोल नहीं मिल पाये मगर फिर भी इन्होंने छोटे-छोटे रोल से ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली। उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं क्योंकि वे अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। राजपाल तीन बेटियों के पिता हैं, जिनमें से एक उनकी पहली पत्नी से प्राप्त है, जिसकी शादी कर चुके हैं। पहली पत्नी की मृत्यु के उपरांत उन्होंने दूसरी शादी राधा से की जो उम्र में उनसे 9 साल छोटी हैं। दूसरी पत्नी राधा से राजपाल की दो बेटियां हुई हैं।

सीरियस फिल्मों में भी काम कर अपनी अदाकारी से दर्शकों को चौंकाया

राजपाल को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी, इसलिए उन्होंने इसी को अपना करियर बना लिया। उन्होंने शाहजहांपुर के थियेटर में कई नाटकों में अभिनय किया है। राजपाल भले ही बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करते हैं लेकिन आज भी वे थियेटर में भी सक्रिय हैं। राजपाल ने कॉमेडी फिल्मों के अलावा सीरियस फिल्मों में भी काम कर अपनी अदाकारी से दर्शकों को चौंकाया है। चांदनी बार, भोपालः अ प्रेयर ऑफ रेन, मैं मेरी पत्नी और वो, अंडर ट्रायल आदि ऐसी फिल्में हैं जिसमें उन्होंने गंभीर भूमिका निभाई है। जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।

हास्य भूमिका के तौर पर उन्होंने मुझसे शादी करोगी, फिर हेरा फेरी, पार्टनर, मैं तेरा हीरो, मैंने प्यार क्यों किया, मालामाल वीकली, गरम मसाला, जुड़वा 2, लेडीज टेलर, ढोल, भूल भुलइया, क्रेजी 4, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, बिल्लू, डैडी कूल, बिन बुलाए बाराती जैसी अनेक फिल्मों में काम किया है। 

अपने अभिनय से जीवन के पलों को सरल बना देने वाले राजपाल, लोगों को हंसने पर मजबूर कर देने वाले राजपाल, अभ हिन्दी सिनेमा के एक जाने पहचाने नाम बन गये हैं। उनके भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हिन्दी सिनेमा में उनके अभिनय को दर्शक हमेशा देखना चाहेंगे।