Loading...
अभी-अभी:

सच बताऊं तो मुझे नहीं लगता कि मैं माचो हीरो बन सकता हूं : रणबीर कपूर

image

Jul 19, 2018

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' हाल ही में रिलीज हुई है रणबीर कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की हैं वहीं ये फिल्म क्रिटिक्स की तारीफें बटौरने में सफल रही पिछले काफी समय से रणबीर एक ऐसी फिल्म की तलाश कर रहे थे जो उऩअङएँ एक बार फिर बॉलीवुड में स्थापित कर सके फिल्म संजू में रणबीर ने अपने दमदार एक्टिंग से एक बार फिर शानदार पारी की शुरुआत की हैं।

सोच-समझ कर करता हूं किरदार का चुनाव

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी इमेज को लेकर रणबीर कपूर का कहना है कि उनकी पर्सनैलिटी माचो हीरो वाली नहीं है जी हां रणबीर का मानना है कि उनकी पर्सनैलिटी माचो हीरो वाली नहीं है इसलिए वह ऐसी फिल्मों का चुनाव सोच-समझ कर करते हैं जिसमें उनका किरदार ज्यादा माचो न हो रणबीर कपूर ने कहा ईमानदारी से सच बताऊं तो मुझे नहीं लगता कि मैं माचो हीरो बन सकता हूं। मेरी पर्सनैलिटी माचो वाली नहीं है।

दर्शकों को जोडऩे वाली कहानी ज्यादा पसंद आती है

सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार में माचो वाली बात खूब है मैं जब भी कोई कहानी सुनता हूं तो यह ध्यान रखता हूं कि वह किरदार माचो-लेस हो मैं नहीं मानता कि दर्शकों को 50 गुंडों की पिटाई करने वाला माचो हीरो ज्यादा पसंद आता है मेरे हिसाब से दर्शकों को जोडऩे वाली सबसे बड़ी चीज कहानी होती है।

कुछ कहानियों के किरदार लगते है बनाऊ

रणबीर ने कहा मुझे किसी ऐसी कहानी में काम करना उबाऊ लगता है जिसमें हर दिन घर से स्टूडियो जाकर कुछ अच्छे-अच्छे डायलॉग बोलने हो और पेड़ों के इर्द-गिर्द रोमांस करना और नाचना हो मुझे स्क्रिप्ट का वह हिस्सा बहुत पसंद है जो ट्रैजिक से भरपूर हो मतलब रॉकस्टार का किरदार मुझे ये जवानी है दीवानी के किरदार से ज्यादा पसंद है और वह मुश्किल भी ज्यादा था।